बकरियों में बरसात में होने वाली बिमारियां कौन कौनसी हैं और उनसे कैसे बचा जा सकता है ?

No Comments

 

सुखे चारे में ज्यादा नामी होने की वजह से पचन तंत्र खराब हो जाता है। इस से कब्ज, बदहजमी की परेशानी होने लगती है। पेट में कीड़ों की दिक्कत होने लगती है।
बारिश में निम्नलिखित बीमारी होने की आशंका ज्यादा होती हैं

1. खुर पका या मुहा पका या FMD (Foot and Mouth Diseases)-

यह एक वायरल बीमारी है, बकरी जब ज्यादा गीले में रहती है तब ये बीमारी होती है।

2.फिड़किया रोग या ET (Entero Toximiya) –

बरसात के मौसम में छोटी घास निकलती है , जिसमे नमी ज्यादा होती है। अगर बकरी उस घास को ज्यादा मात्रा में खा लेती है तो उसके आंत में ज़हर बनने लगता है। इस रोग से बचने के लिए कच्ची घास खाने से बचाना चाहिए और गन्दा पानी पीनसे से भी बचाना चाहिए।

More from our blog

See all posts

Leave a Comment